1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: मौजूदा विधायकों समेत 150 दावेदारों का टिकट काटेगी भाजपा, बनी ये रणनीति

UP Election 2022: मौजूदा विधायकों समेत 150 दावेदारों का टिकट काटेगी भाजपा, बनी ये रणनीति

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ टिकट के दावेदारों का नाम भी लगभगत तय हो गया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में ही ​चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला तय हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ टिकट के दावेदारों का नाम भी लगभगत तय हो गया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में ही ​चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला तय हुआ है।

पढ़ें :- JEE Main Exam 2024 : एनटीए ने जारी की परीक्षा केंद्रों सूची, देश में 300 और विदेश में 25 परीक्षा केंद्र बने

सूत्रों की माने तो पार्टी के फार्मूले पर टिकट का वितरण किया गया तो इस बार BJP करीब 150 ​से अधिक उम्मीदवारों के टिकट बदल जाएंगे। इनमें 2017 में चुनाव जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार चुनाव में साढ़े चार वर्ष तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों के टिकट कटना लगभग तय हो गया है। वहीं, साढ़े चार वर्ष में समय-समय पर अनर्गल बयानबाजी कर संगठन व सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायकों पर भी गाज गिरेगी।

70 वर्ष की उम्र पार कर चुके, विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा। दरअसल, BJP ने 50 प्रतिशत वोट बैंक के साथ इस बार भी 350 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम रखेगी। एक-एक सीट पर चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए प्रत्याशी चयन किया जाएगा।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Post Mortem : मुख्तार अंसारी का पोस्‍टमार्टम शुरू, गाजीपुर के काली बाग में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...