यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योग्यता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव को अपने योग्यता की जांच करनी हो तो अपनी अनुज वधू अर्पणा से बहस कर लें।
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योग्यता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव को अपने योग्यता की जांच करनी हो तो अपनी अनुज वधू अर्पणा से बहस कर लें। एक टीवी चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 से ज्यादा परिवार के सदस्य थे, लेकिन हमने अपर्णा यादव को ही लिया क्योंकि वह उनमें सबसे ज्यादा योग्य थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन सबमें अपर्णा यादव सबसे योग्य थीं, इसलिए हम भाजपा में ले आए। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार में होने वाले ठाकुरवाद के आरोप पर भी खुलकर के जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गर्व है कि मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ और फिर संन्यास ले लिया।
उन्होंने कहा, ‘सच्चा क्षत्रिय तो वही है, जो छत्र बनकर गरीब, दीन दुखियों के कल्याण के लिए अपने जीवन को होम कर दे। उन लोगों की मानसिकता पर तरस आता है, जो मेरी जाति पर बात करते हैं।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्राह्मण बनाम ठाकुर की लड़ाई को भी गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कभी कोई लड़ाई रही ही नहीं।