यूपी विधानसभा के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती पर अब तक का सबसे बड़ा निशाना साधा है। देवरिया जिले में जनता को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि समझ में ही नहीं आ रहा है कि ये मुस्लिम लीग है या बहुजन समाज पार्टी।
देवरिया। यूपी विधानसभा के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती पर अब तक का सबसे बड़ा निशाना साधा है। देवरिया जिले में जनता को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि समझ में ही नहीं आ रहा है कि ये मुस्लिम लीग है या बहुजन समाज पार्टी।
बसपा द्वारा कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए जाने पर सवाल उठाते सीएम योगी ने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने सामाजिक न्याय के आधार पर हर जाति, हर वर्ग, मत के नेता को प्रत्याशी बनाया।
वहीं सपा की सूची में पेशेवर दंगाई, पेशेवर माफिया, धमकीबाज, व्यापारियों का शोषण, दंगा करने वाले और आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले लोग सपा की सूची में स्थान पाते हैं लेकिन जब मैंने बसपा की सूची को देखा तो समझ ही नहीं पाया कि यह सूची बसपा कि मुस्लिम लीग की है। बता दें कि यूपी के बाकी बचे दो चरणों के चुनाव पूर्वांचल में ही होने हैं। सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरें और रैलियों का क्रेंद्र उत्तरप्रदेश का ये क्षेत्र बना हुआ है।