UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इसमें गोखपुर शहर से समाजवादी पार्टी ने सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। अब सभावती शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। काफी पहले से ही चर्चा थी कि सपा इनको मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इसमें गोखपुर शहर से समाजवादी पार्टी ने सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। अब सभावती शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। काफी पहले से ही चर्चा थी कि सपा इनको मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है।
वहीं, बलिया सदर से नाराद राय को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही मुबारकपुर से अखिलेश यादव, वाराणसी दक्षिण किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को होगा। पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होने हैं।
ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं की है। अखिलेश यादव कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा के घोषणा पत्र के बाद ही उनकी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।
बता दें कि, सपा ने बीजेपी के पूर्व नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सभावती को टिकट दिया है। हाल ही में सभावती अपने बेटे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं।