उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने मतदाताओं से अखिलेश यादव को वोट देने की अपील की।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने मतदाताओं से अखिलेश यादव को वोट देने की अपील की।
करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल जीत और श्री अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं,आज श्री मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा,उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया,शायद मुलायम सिंह जी और चाचा श्री शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 17, 2022
वहीं, इसको लेकर भाजपा की तरफ से हमले किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल जीत और अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं। आज मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा, उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया। शायद मुलायम सिंह जी और चाचा शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें।