UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा की तरफ से सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) चुनावी मैदान में हैं। सपा ने सिराथू से गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है।
UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा की तरफ से सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) चुनावी मैदान में हैं। सपा ने सिराथू से गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है।
हालांकि, इसके बाद से खबर आने लगी थी कि पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) सिराथू से चुनाव नहीं लड़ेंगी। सीटों के बंटवारे को लेकर अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी के बीच पेंच फंसा हुआ था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इनके बीच सीटों को लेकर चल रहा पेंच समाप्त हो गया है और पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव लड़ने को तैयार हो गईं हैं और मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ नामांकन दाखिल करेंगी।
बता दें कि, शनिवार रात पल्लवी और अखिलेश यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव ने पांचवें चरण की सिराथू और प्रतापगढ़ सदर की सीट से नामांकन करने को कहा। छठें व सातवें चरण की सीटों पर भी अपना दल (कमेरावादी) की मांग पर जल्द फैसला लिए जाने का आश्वासन दिया गया। सूत्रों की माने तो पल्लवी पटेल के नामांकन में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।