1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: सीएम योगी, ​केशव और दिनेश शर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी, अभी तक 172 उम्मीदवारों के नाम तय

UP Election 2022: सीएम योगी, ​केशव और दिनेश शर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी, अभी तक 172 उम्मीदवारों के नाम तय

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है। ये बैठक टिकट बंटवारे को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण की 172 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामें पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इन सभी सीटों के उम्मीदवारों पर मंथन के बाद शीष नेतृत्व की अंतिम मुहर लग गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है। ये बैठक टिकट बंटवारे को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण की 172 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामें पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इन सभी सीटों के उम्मीदवारों पर मंथन के बाद शीष नेतृत्व की अंतिम मुहर लग गई है।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

सूत्रों की माने तो चुनाव समिति ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही केशव मौर्य (Keshav Maurya) को कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है। बता दें कि, इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। सूत्रों की माने तो मकर संक्राांति के बाद पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी।

डिप्टी सीएम का दावा पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 172 विधानसभा सीटों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना इस साल बीजेपी की बड़ी जीत का भी दावा किया है।

सभी दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी
सूत्रों की माने तो चुनावी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेताओं को चुनावी मैदान में पार्टी उतारने की तैयारी में जुट गई है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...