उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। इस दौरान नेता जमकर वादे कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। गोंडा पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को भी रोजगार के मुद्दे पर नाराजगी झेलनी पड़ी।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। इस दौरान नेता जमकर वादे कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। गोंडा पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को भी रोजगार के मुद्दे पर नाराजगी झेलनी पड़ी।
जनसभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) मचं पर पहुंचे तो युवाओं की भीड़ ने सेना भर्ती को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान रक्षामंत्री ने मंच पर मौजूद लोगों से लग रहे नारे के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि युवा सेना में भर्ती को लेकर कह रहे हैं। इस बीच नारे लगते हैं, ‘सेना भर्ती चालू करो, हमारी मांगे पूरी करो।’
सेना भर्ती को लेकर गोण्डा यूपी में बेरोज़गार युवाओं ने रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी विरोध किया ।
पूरे देश सेना भर्ती विगत 3 सालो बीजेपी ने रोक रखा है @samajwadiparty की माँग है कि सेना भर्ती यथाशीघ्र सुरू हो । pic.twitter.com/20jnKB7SmJ— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) February 19, 2022
इसको लेकर रक्षामंत्री कह रहे हैं, चिंता मत करो, होगी…होगी। साथ ही वो युवाओं को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। गोंडा जिले में रैली के दौरान वे बताते हैं आपकी चिंता हमारी भी है। कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं। इसके बाद वहां पर भारत माता की जय के नारे लगाने लगते हैं।