समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सीपहसलार और कभी प्रमुख नेताओं में शुमार रहे शिवपाल यादव को यूपी में चल रहे विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सीपहसलार और कभी प्रमुख नेताओं में शुमार रहे शिवपाल यादव को यूपी में चल रहे विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। शिवपाल यादव को चौथे चरण के चुनाव से पहले सपा का स्टार प्रचारक बनाया गया है।
सपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की नई सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता शामिल हैं। सपा की ओर से पहले जिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी उसमें शिवपाल यादव का नाम शामिल नहीं था।
साइकिल निशान पर ही चुनाव लड़ रहे शिवपाल का नाम स्टार प्रचारकों शामिल नहीं किए जाने पर राजनीतिक जानकार समेत पार्टी के समर्थक हैरान थे। बता दें कि शिवपाल यादव सपा के सिंबल पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरे चरण में यहां चुनाव समपन्न् हो चुका है। शिवपाल यादव पिछले पांच बार से जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं।
चौथे चरण का चुनाव 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर होना है। इन जिलों में राजधानी लखनऊ समेत पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव,रायबरेली,फतेहपुर,बांदा शामिल है।