1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: लखनऊ पहुंचे यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, एयपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

UP Election 2022: लखनऊ पहुंचे यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, एयपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 350 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर भाजपा (Bharatiya Janata Party) चुनावी मैदान में उतर रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं का यूपी दौरा बढ़ गया है। वहीं, बुधवार को यूपी चुनाव प्रभारी बनाए गए भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) लखनऊ पहुंचे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 350 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर भाजपा (Bharatiya Janata Party) चुनावी मैदान में उतर रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं का यूपी दौरा बढ़ गया है। वहीं, बुधवार को यूपी चुनाव प्रभारी बनाए गए भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) लखनऊ पहुंचे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), सहप्रभारी और क्षेत्र प्रभारियों की टीम यहां लगातार तीन दिनों तक मैराथन बैठकें करेंगे। बता दें कि, यूपी चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार लखनऊ दौरे पर आए हैं।

लखनऊ में बुधवार को अति विशिष्ट अतिथि गृह में धर्मेंद्र प्रधान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने स्वागत किया। शाम पांच बजे से भाजपा दफ्तर में संगठनात्मक बैठकों का दौर शुरू होगा।

इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि, चुनाव को लेकर होने जा रही इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ मौजूद रहेंगे।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...