1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रचार करने पहुंचे एमएलसी को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर ​हुआ विरोध प्रदर्शन

UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रचार करने पहुंचे एमएलसी को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर ​हुआ विरोध प्रदर्शन

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। कई जगह नेताओं को जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच कौशाम्बी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रचार करने पहुंचे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुरेंद्र चौधरी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण ने एमएलसी को घेर लिया और केशव मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। कई जगह नेताओं को जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच कौशाम्बी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रचार करने पहुंचे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुरेंद्र चौधरी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण ने एमएलसी को घेर लिया और केशव मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

इसको लेकर वहां पर हालत बेकाबू हो गई। मामला बढ़ने पर एमएलसी और उनके सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले का शांत कराया। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, सुरेंद्र चौधरी को ग्रामीण गांव में घुसने से रोक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल में भाजपा के द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। वहीं, इसको लेकर एमएलसी ने थाने में तहरीर दी है।

उनका आरोप है कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत रविवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोहतीपुर, चकजलालपुर वारी में लाभार्थियों से संपर्क कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौच की गई और गांव में संपर्क नहीं करने दिया गया। गांव के बाहर न जाने पर समझा देने की धमकी दी। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया और साथ गए लोगों के साथ धक्कामुक्की की।

केशव मौर्य का भी हो चुका है विरोध
बता दें कि, कुछ दिनों पहले केशव मौर्य का भी महिलाओं ने विरोध किया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दरअसल, चुनाव शंखनाद के बाद कई जगह नेताओं के विरोध हो रहे हैं।

पढ़ें :- कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कल जब नॉमिनेशन होगा तब चलेगा पता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...