उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही करहल विधानसभा एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। यहां के जसवंतपुर गांव में बुधवार को पुनर्मतदान होगा। प्रेक्षक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को यहां पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही करहल विधानसभा एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। यहां के जसवंतपुर गांव में बुधवार को पुनर्मतदान होगा। प्रेक्षक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को यहां पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।
वहीं, अब पुनर्मतदान को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि, भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जसवंतपुर पर मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
इसके बाद प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी थी। निर्वाचन आयोग के आदेश पर बुधवार को जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल संख्या 266 पर बुधवार को सुबह सता बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि, करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल आमने सामने हैं। इसके कारण ये सीट सुर्खियों में है।