1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 5th Phase Live : कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद पथराव और फायरिंग

UP Election 5th Phase Live : कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद पथराव और फायरिंग

UP Election 5thPhase Live Updates : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए रविवार को पांचवें चरण वोटिंग जारी है। इसके बीच प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda Assembly Seat) में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (Gulshan Yadav) पर हमले का आरोप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लगाया है। गुलशन यादव की गाड़ियों में तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग भी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 5thPhase Live Updates : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए रविवार को पांचवें चरण वोटिंग जारी है। इसके बीच प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda Assembly Seat) में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (Gulshan Yadav) पर हमले का आरोप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लगाया है। गुलशन यादव की गाड़ियों में तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग भी हुई है।  50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

चैलेंज वोटिंग से रोकने का आरोप

सपा का कहना है कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद ,समसपुर,साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर,समेत अन्य ग्रामसभाओं में जन सत्तादल के दबंग बूथ कैप्चरिंग व फर्जी वोटिंग कर रहे हैं।

सत्ता के संरक्षण में बूथ कैपचरिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप जड़ा है कि प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज 245 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 269 पर सत्ता के संरक्षण में बूथ कैपचरिंग हो रही है। मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र को भी भाजपा के गुंडे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रताड़ित कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की अपील की गई है।चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।

पढ़ें :- सोनौली:हनुमान जयंती पर सम्मानित हुए नगर के समाजसेवी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...