1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. UP Election Result 2022 : यूपी चुनाव में ज्यादातर दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों ने जीता चुनाव

UP Election Result 2022 : यूपी चुनाव में ज्यादातर दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों ने जीता चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) में बीजेपी ने बड़ी जीत के साथ  सत्ता में वापसी है। चुनावी रणनीति से दोबारा सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के टिकट बंटवारे की रणनीति सफल रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UP Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) में बीजेपी ने बड़ी जीत के साथ  सत्ता में वापसी है। चुनावी रणनीति से दोबारा सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के टिकट बंटवारे की रणनीति सफल रही है। यूपी चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले प्रत्याशियों में ज्यादातर दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों ने चुनाव जीता है। यूपी चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे के समय भाजपा में काफी उठापटक चल रही थी। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की चर्चा आम थी ,ऐन वक्त में पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और अधिक से अधिक सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही इस बार चुनाव लड़ने का मौका दिया।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा का चुनाव एक लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर  से जीता। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह अतरौली सीट पर करीब 50 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर जीत दर्ज करने में सफल रहे।फर्रुखाबाद सीट से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जीत हासिल की, जो दिवंगत ब्रह्म दत्त द्विवेदी के बेटे हैं। उन्होंने सपा के सुमन शाक्य को हराया।बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं।

इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी दिग्गज नेताओं के परिजनों पर दांव लगाया था। सपा से चुनाव लडने वाले उत्तर प्रदेश में कैराना सीट से  समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन ने मृगांका सिंह को करीब 26 हजार वोटों से मात दी। नाहिद हसन जेल से चुनाव लड़ रहे थे। मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर लड़ रहे अब्बास अंसारी भी जीत गए हैं।चरथावल सीट से सपा के पंकज मलिक ने करीब पांच हजार वोटों से चुनाव जीता और बीजेपी की सपना कश्यप को हराया. पंकज मलिक पूर्व सांसद और जाट नेता हरेंद्र मलिक के बेटे हैं।

कांग्रेस पार्टी की रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना 84 हजार से ज्यादा वोट पाकर विजयी रहीं। वो कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं और पार्टी की लाज बचाने में सफल रहीं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...