गोंडा। उत्तर प्रदेश में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बदमाश आए दिन सनसनीखेज वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र के पसका गांव का है।, जहां घर में सो रहीं तीन दलित बेटियों पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। वारदात के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां, उनका उपचार चल रहा है।
बताया जाता है कि गुरई की 19 वर्षीय बेटी खुशबू, कोमल(7) व एक पांच वर्षीय बेटी छत के दूसरी मंजिल पर सो रही थी। इसी दौरान तीनों पर तेजाब फेंका गया। गम्भीर हालत में तीनों को परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना को अंजाम देने वालों की जानकारी की जा रही है। अभी तक कारण प्रकाश में नहीं आया है।
बता दें कि यूपी में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोंडा में वारदात से पहले हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ हैवानियत की वारदात हुई थी। इसमें गांव के ही चार युवकों पर रेप का आरोप लगा था।