HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Election 2022: केशव-स्वामी समेत ये 13 नेता यूपी विधान परिषद चुनाव में हुए निर्विरोध निर्वाचित

UP MLC Election 2022: केशव-स्वामी समेत ये 13 नेता यूपी विधान परिषद चुनाव में हुए निर्विरोध निर्वाचित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के 13 सीटों के परिणाम आ गए हैं। भाजपा के 9 और सपा के 4 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सभी प्रत्याशियों के पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित होना तय था। वहीं, आज परिणाम आया है। भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में अपने सा​त मंत्रियों को भी प्रत्याशी बनाया था, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य लोग शामिल थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के 13 सीटों के परिणाम आ गए हैं। भाजपा के 9 और सपा के 4 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सभी प्रत्याशियों के पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित होना तय था। वहीं, आज परिणाम आया है। भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में अपने सा​त मंत्रियों को भी प्रत्याशी बनाया था, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य लोग शामिल थे। वहीं, सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य समेत चार लोगों को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया था। सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- यूपी के 513 मदरसों ने मान्यता सरेंडर किया, मदरसा बोर्ड ने कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार को भेजा

भाजपा ने ये प्रत्याशी बने एमएलसी
भाजपा ने 9 प्रत्याशियों को विधान परिषद के लिए टिकट दिया था, जिसमें उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं। सभी 9 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

सपा के ये चार नेता बने एमएलसी
बता दें कि, सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जस्मीर अंसारी और शाहबाज खान को प्रत्याशी बनाया था। अब सभी चारो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...