1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Election 2023 Result Live : यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, पांचों सीट पर BJP आगे

UP MLC Election 2023 Result Live : यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, पांचों सीट पर BJP आगे

UP MLC Election 2023 Result Live : यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक (UP Vidhan Parishad Teacher & Graduate) की पांच सीटों पर 30 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरु हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। एमएलसी (MLC) के इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच सीधा मुकाबला है। क्योंकि इस चुनाव में बीएसपी (BSP)और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP MLC Election 2023 Result Live : यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक (UP Vidhan Parishad Teacher & Graduate) की पांच सीटों पर 30 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरु हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। एमएलसी (MLC) के इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच सीधा मुकाबला है। क्योंकि इस चुनाव में बीएसपी (BSP)और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से गोरखपुर, बरेली, झांसी और कानपुर में चल रही है। 3 फरवरी की देर रात तक परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

पढ़ें :- Viral Video: दो रुपए के बिस्किट के लिए मासूम के हाथ, पैरों को रस्सी से जकड़ कर खंबे में बांधकर बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि 5 सीटों के लिए 39 जिलों में 30 जनवरी को मतदान हुआ था। यूपी में 5 MLC सीट की काउंटिंग जारी। बीजेपी (BJP)  और सपा (SP) में चल रहा मुकाबला। भाजपा (BJP) 5 सीट पर आगे चल रही है। यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी सभी पांचों सीटों पर चुनाव जीतेगी।

कानपुर में मतपेटी से अलग रंग का बैलेट पेपर निकलने पर हंगामा, डीएम ने कराया मामला शांत

कानपुर में शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल कलर का बैलेट पेपर निकलने से एजेंट ने जमकर हंगामा किया। जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग बैलेट पेपर निकला। जिसे गिनती से बाहर किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए। अभी मत पत्रों के 25-25 के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद इनवैलिड मतपत्र बाहर निकाले जाएंगे, इसके बाद गिनती शुरू होगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थमा,19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...