1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP New DGP : यूपी का नया डीजीपी कौन? इनकी पैरवी करने में लगा है अफसरों का मजबूत धड़ा

UP New DGP : यूपी का नया डीजीपी कौन? इनकी पैरवी करने में लगा है अफसरों का मजबूत धड़ा

UP New DGP :  यूपी पुलिस (UP Police) के अगले मुखिया को लेकर कयास तेज हैं कि इस बार किसको पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) पद का अगला चार्ज दिया जाएगा। क्या सरकार इस बार पूर्णकालिक डीजीपी (Full Time DGP) की तैनाती करेगी या तीसरी बार भी कार्यवाहक ही पुलिस का मुखिया बनेगा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP New DGP :  यूपी पुलिस (UP Police) के अगले मुखिया को लेकर कयास तेज हैं कि इस बार किसको पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) पद का अगला चार्ज दिया जाएगा। क्या सरकार इस बार पूर्णकालिक डीजीपी (Full Time DGP) की तैनाती करेगी या तीसरी बार भी कार्यवाहक ही पुलिस का मुखिया बनेगा? मौजूदा समय में 3 आईपीएस अधिकारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इनके पास 6 महीने से अधिक का कार्यकाल बचा हुआ है। नियमानुसार उसी व्यक्ति को पूर्णकालिक डीजीपी बनाया जा सकता है जिसके रिटायरमेंट में 6 महीने का वक्त बचा हो।

पढ़ें :- टिकट न मिलने पर सांसद ने की थी आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में तोड़ा दम

डीजीपी आरके विश्वकर्मा (DGP RK Vishwakarma) की सेवानिवृत्ति में कुछ घंटे बाकी होने तक राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका। इन हालात में दो दिन बाद फिर कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) से काम चलाना पड़ सकता है।

ऐसे में मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर है। उनके पास फरवरी 2024 तक का वक्त है, लेकिन उनको डीजीपी (DGP) नहीं बनाया जाएगा। दूसरे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस और डीजी कोऑपरेटिव सेल आनंद कुमार का नाम है, जिनका अप्रैल 2024 में रिटायरमेंट होना है।

तीसरे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार (1988 batch IPS officer Vijay Kumar) हैं। विजय जनवरी 2024 में रिटायर होंगे वो वर्तमान में डीजी सीबीसीआईडी हैं और उनके पास विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार है। कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए फैसला अभी तक नही हो पाया है।

विजय कुमार दलित वर्ग से है। लिहाजा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सरकार के लिए जातिगत समीकरण के आधार पर भी विजय कुमार (Vijay Kumar) मुफीद होंगे। साथ ही अफसरों का एक मजबूत धड़ा विजय की पैरवी करने में भी लगा है। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना है।

पढ़ें :- केशव मौर्य ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कहा-एजेन्सियां ग़लत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...