1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी भीषण आग, दंपती और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

UP News: शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी भीषण आग, दंपती और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रूरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। इस दर्दनाक हादसे में दंपति और उनके तीन मासूम बच्चों की जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रूरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। इस दर्दनाक हादसे में दंपति और उनके तीन मासूम बच्चों की जिंदा जल गए। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। बीच बचाव के दौरान एक बुजुर्ग भी गंभीर रूप से झुलस गयी। घटनास्थल का डीएम और एसपी ने जायजा लिया।

पढ़ें :- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार का विवाद खत्म होने की जगह और बढ़ा, उपकुलसचिव ही संभालेंगीं चार्ज

पुलिस के मुताबिक, रूरा के हारामऊ बंजारन डेरा निवासी मजदूर सतीश (25) पत्नी काजल (22), बेटा सन्नी (7), संदीप (4) और बेटी गुड़िया (2) और मां रामश्री (49) के साथ रहते थे। शनिवार रात मां रामश्री झोपड़ी के बाहर सो रही थीं, जबकि सतीश परिवार के साथ झोपड़ी के अंदर सो रहे थे। देर रात शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी के अंदर भीषण आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झापेड़ी में सो रहे सभी लोग आग की चपेट में आ गए और दंपती और तीनों बच्चे जिंदा जल गए। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक शवों को झोपड़ी से बाहर निकाला।

मां रामश्री आग में झुलसी
झोपड़ी में भीषण आग देख रामश्री की नींद खुली तो उन्होंने सभी को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए। सभी शव को लोडर से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...