1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: डीएम और सीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बीडीओ ने दिया इस्तीफा, शासन ने दिए जांच के आदेश

UP News: डीएम और सीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर बीडीओ ने दिया इस्तीफा, शासन ने दिए जांच के आदेश

बाराबंकी के जिलाधिकारी और सीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामनगर बीडीओ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी और सीडीओ पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। बीडीओ का इस्तीफा पत्र वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बाराबंकी। बाराबंकी के जिलाधिकारी और सीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामनगर बीडीओ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी और सीडीओ पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। बीडीओ का इस्तीफा पत्र वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

साथ ही अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच ग्राम विकास आयुक्त को दी है। रामनगर में तैनात बीडीओ अमित कुमार त्रिपाठी को जुलाई में सीडीओ ने पूरेडलई ब्लॉक में स्थानांतरित किया था। हालांकि, इसके बाद सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों की परैवी पर मुझे पुनः रामनगर का बीडीओ बना दिया गया है।

इसके बाद ब्लाक के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने सीडीओ को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने पत्र में मानिसक रूप से परेशान और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में जिलाधिकारी और सीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

पीड़ित का कहना है कि उसने किसी नेता से सिफारिश नहीं की। आरोप है कि इसके बाद डीएम आवास पर उसे बुलाकर डांटा गया और भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी तक दी गई। पीड़ित ने 31 जून को निरीक्षण के दौरान उसे बुुखार में मौके पर बुुलाना और डीएम द्वारा फटकारने का भी आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से दावेदारी पर बृजभूषण शरण सिंह, बोले - ' होइहि सोइ जो राम रचि राखा...'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...