1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UP News: विपक्ष को लगा बड़ा झटका, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कह दी ये बात

UP News: विपक्ष को लगा बड़ा झटका, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कह दी ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: नए संसद भवन (New parliament building) के उद्घाटन को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के फैसले का स्वागत किया है।

पढ़ें :- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।

पढ़ें :- जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है: पीएम मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

इसके साथ ही लिखा है कि, देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...