1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा-आपकी सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर हो रही कार्रवाई

UP News: ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा-आपकी सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर हो रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज राजस्व लेखपाल की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा पेपर में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 सॉल्वर और नकल करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि परीक्षा पेपर लीक नहीं हुए हैं। हालांकि, विपक्ष परीक्षा पेपर लीक होने की बात कह रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज राजस्व लेखपाल की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा पेपर में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 सॉल्वर और नकल करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि परीक्षा पेपर लीक नहीं हुए हैं। हालांकि, विपक्ष परीक्षा पेपर लीक होने की बात कह रहा है।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई नेताओं ने इसको लेकर ट्वीट किया है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने इसको लेकर अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, अखिलेश यादव जी, विकारों से भरें मन की कोई सीमा ही नहीं है, जिससे वह सत्य का सामना करने योग्य नहीं रहता। आपकी सरकार में रोपे गए सॉल्वर गैंग पर कार्रवाई को आप पेपर लीक बता रहे हैं जो हुआ ही नहीं। आंकड़े प्रमाण हैं कि आज गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से युवाओं के हित में काम हो रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

बता दें भर्ती पेपर को लेकर अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है।‘

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...