1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: मीडिया सेल को बसपा सुप्रीमो ने किया भंग, कहा-जो भी लोग मीडिया में अपनी बात रखते हैं वो उनकी निजी राय होगी

Up News: मीडिया सेल को बसपा सुप्रीमो ने किया भंग, कहा-जो भी लोग मीडिया में अपनी बात रखते हैं वो उनकी निजी राय होगी

आगमी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मायावती ने कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुट जाने के लिए कह दिया है। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो ने मीडिया सेल को भंग कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Up News: आगमी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मायावती (Mayawati) ने कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुट जाने के लिए कह दिया है। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो ने मीडिया सेल को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। पार्टी के जो भी लोग मीडिया में बात रखते हैं तो वह निजी राय होगी।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case: दो एनकाउंटर, ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई...जानिए उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि, ‘बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः श्री धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।’

पढ़ें :- एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर बोलीं मायावती

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...