1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी की कोशिश ला रही रंग, यूपी के नौ और जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी केस

सीएम योगी की कोशिश ला रही रंग, यूपी के नौ और जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की चेन टूट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रयास से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त (corona free) हो गए हैं। इसके बाद भी सीएम योगी (CM Yogi) कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर बेहद ही सतर्क हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की चेन टूट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रयास से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त (corona free) हो गए हैं। इसके बाद भी सीएम योगी (CM Yogi) कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर बेहद ही सतर्क हैं।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इसको लेकर वह लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इसके साथ ही समीक्षा बैठक कर कोविड के नियमों (covid rules) का पालन करने की अपील कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के नौ जिले कोविड से मुक्त (nine districts free from covid) हो गए हैं। इनमें अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती जिले शामिल हैं। इन जिलों में अब कोविड के मरीज नहीं ​बचे हैं।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यूपी कोविड टेस्टिंग करने वाला सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में अब तक छह करोड़ 52 लाख से ज्यादा कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 44 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच हुई है,​ जिसमें 42 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश में 91 मरीज कोविड की जंग जीतकर वापस लौटे हैं। वहीं, प्रदेश में अब 55 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...