1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मासूम बच्चों और जरुरतमंद के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास

मासूम बच्चों और जरुरतमंद के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास

बीते वर्षों की तरह इस बार भी रविवार 27 नवंबर को मासूम बच्चों में खिलौने व जरुरतमंद लोगों में कंबल, चरण पादुका, कपड़ों का वितरण विगत वर्षों की भांति किया गया। यह कार्यक्रम सूर्यांश स्टेशनर्स जयपाल खेड़ा विज्ञान खंड 4 में आयोजित किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बीते वर्षों की तरह इस बार भी रविवार 27 नवंबर को मासूम बच्चों में खिलौने व जरुरतमंद लोगों में कंबल, चरण पादुका, कपड़ों का वितरण विगत वर्षों की भांति किया गया। यह कार्यक्रम सूर्यांश स्टेशनर्स जयपाल खेड़ा विज्ञान खंड 4 में आयोजित किया गया।

पढ़ें :- नौतनवा चुनाव विधानसभा प्रभारी मोदी की गारंटी सुझाव पेटी लेकर पहुंचे सोनौली

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विराट खंड 2 शाखा गोमती नगर लखनऊ के शाखा कार्यवाह डीपी पाठक,मुख्य शिक्षक राधेश्याम सिंह (श्याम ज्वैलर्स) , नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ,संतोष सिंह, हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीलेश सिंह,पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोशियन उत्तर प्रदेश विकास श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य सूत्राधार सूर्यांश स्टेशनर्स के संचालक शरद श्रीवास्तव व मॉडर्न अकैडमी गोमती नगर लखनऊ के छात्र सूर्यांश श्रीवास्तव थे। प्रमुख सहयोगी अर्चना भटनागर ,महेश्वरी महेश्वरी कोचिंग ग्लासेस, शमा श्रीवास्तव शमा ब्यूटी पार्लर विनय खंड 2 गोमती नगर ,किशोर किराना स्टोर ,जीवा इंटरप्राइजेज ,नीतू श्रीवास्तव ,गौरव यादव ,ईश यादव , निखिल व अंजलि किराना स्टोर थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...