1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मुख्य विकास अधिकारी के गेट पर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की तलाश

UP News: मुख्य विकास अधिकारी के गेट पर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की तलाश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने नामज पढ़ा। इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने नामज पढ़ा। इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

मामला बढ़ता देख एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से लगातार इस तरह के वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ रहे हैं। शासन की सख्ती के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच
मुख्य विकास अधिकारी के आवास के बाहर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। दरअसल, आने वाले दिनों में मोहर्रम है, जिसको लेकर पुलिस पहले से ही सख्त है। ऐसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि बीते दो साल से मोहर्रम का जुलूस कोरोना की वजह से नहीं निकला है और इस बार निकलना है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। वहीं, अब नामाज पढ़ने वाले की तलाश की जा रही है। बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पर्दाफाश पुष्टि नहीं करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...