1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UP News: IAS अफसर संजय प्रसाद को गृह विभाग का दिया गया अतिरिक्त चार्ज, आज रिटायर हो रहे अवनीश अवस्थी

UP News: IAS अफसर संजय प्रसाद को गृह विभाग का दिया गया अतिरिक्त चार्ज, आज रिटायर हो रहे अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) आज रिटायर हो रहे हैं। अभी तक उनके सेवा विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन शाम तक इस पर संश्य बना रहा। वहीं, अब आईएएस अफसर संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) आज रिटायर हो रहे हैं। अभी तक उनके सेवा विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन शाम तक इस पर संश्य बना रहा। वहीं, अब आईएएस अफसर संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। अभी तक ये विभाग अपर मुख्य सचिव पद पर रहे आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) के पास था। आज अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) रिटायर हो रहे हैं।

पढ़ें :- 'AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,' Bill Gates से बोले PM Modi

बता दें कि, योगी सरकार में अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) प्रमुख स्तंभ रहे हैं। साथ ही सीएम योगी के करीबी अफसरों में उनकी गिनती होती है। अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्र से लौटे थे। 2017 में उन्हें एसीएस सूचना के साथ साथ पर्यटन विभाग और यूपीडा व उपसा की जिम्मेदारी सौंपी गई।

31 जुलाई 2019 को अवस्थी को गृह विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई। वहीं, इस समय उनके पास गृह विभाग के अलावा यूपीडा व उपसा के सीईओ, ऊर्जा, कारागार एवं सुधार प्रशासन, गोपन, सतर्कता, वीजा पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के अपर मुख्य सचिव और डीजी जेल का भी चार्ज था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...