1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UP News: क्या राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दे दिया इस्तीफा? जितिन प्रसाद के भी नाराज होने की खबर

UP News: क्या राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दे दिया इस्तीफा? जितिन प्रसाद के भी नाराज होने की खबर

लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में हुई गड़बड़ी के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी को हटा दिया गया था। इसके बाद विभाग के एचओडी समेत पांच अफसरों को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि योगी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) और जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) नाराज हो गए हैं। यही नहीं राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की भी चर्चा चल रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में हुई गड़बड़ी के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी को हटा दिया गया था। इसके बाद विभाग के एचओडी समेत पांच अफसरों को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि योगी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) और जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) नाराज हो गए हैं। यही नहीं राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की भी चर्चा चल रही है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। खटीक कल मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिनेश खटीक ((Dinesh Khatik)  विभागीय अधिकारियों द्वारा उपेक्षा किए जाने से नाराज हैं। इसके साथ ही ​अपने विभाग में काम का बंटवारा न होने से नाराज हैं। सूत्रों की माने तो दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। इसके साथ ही दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) अपने सरकारी आवास पर भी नहीं हैं । बताया जा रहा है कि उनका मोबाइल भी बंद जा रहा है।

जितिन प्रसाद के नाराज होने की खबर
बताया जा रहा है कि PWD में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) भी नाराज हैं। कहा जा रहा है कि नाराज जितिन आज बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे। चर्चा है कि जितिन प्रसाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...