1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: राज्यमंत्री दिनेश खटीक के लेटर बम का दिखा असर, विवादों के बाद जल शक्ति विभाग में कार्यों का हुआ बंटवारा

UP News: राज्यमंत्री दिनेश खटीक के लेटर बम का दिखा असर, विवादों के बाद जल शक्ति विभाग में कार्यों का हुआ बंटवारा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister of State Dinesh Khatik) के लेटर बम का असर दिखाई देने लगा है। अब जलशक्ति विभाग के कामों में बंटवारा किया गया है। खटीक को पश्चिम और बुंदेलखंड का जिम्‍मा मिला है। इसके साथ ही राज्यमंत्री रामकेश निषाद को कार्य आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister of State Dinesh Khatik) के लेटर बम का असर दिखाई देने लगा है। अब जलशक्ति विभाग के कामों में बंटवारा किया गया है। खटीक को पश्चिम और बुंदेलखंड का जिम्‍मा मिला है। इसके साथ ही राज्यमंत्री रामकेश निषाद को कार्य आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिया।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

रामकेश निषाद को लखनऊ सहित 9 मंडल दिए गए हैं। वे विभाग के समूह ग के कर्मचारियों से जुड़े प्रकरण भी देखेंगे। इसके अलावा उनको बांध, जलाशय के साथ ही अन्य योजनाओं के निरीक्षण और समीक्षा का काम दिया गया है। पीडब्‍ल्‍यूडी समेत कई और विभागों में भी राज्यमंत्रियों को काम बांट दिया गया है।

राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि, बीते 19 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अमित शाह को राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा था। दिनेश खटीक के इस कदम के बाद हड़कंप मच गया था। उन्होंने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही योजनाओं में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...