1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर आया नया आदेश, अब सीएम के अनुमोदन के बाद ही होंगे तबादले

UP News: सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर आया नया आदेश, अब सीएम के अनुमोदन के बाद ही होंगे तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने तबादलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब स्थानांतरण अवधि समाप्त होने के बाद सभी स्थानांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अनुमोदन के बाद ही होंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने तबादलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब स्थानांतरण अवधि समाप्त होने के बाद सभी स्थानांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अनुमोदन के बाद ही होंगे।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

यह आदेश समूह क, ख, ग व घ के कर्मचारियों पर लागू होंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, नई ट्रांसफर पॉलिसी 15 जून 2022 से खत्म कर दी गई है। अब जो भी स्थानांतरण के किए जाएंगे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन से किए जाएंगे।

स्थानांतरण को लेकर मचा था बवाल
बता दें कि, बीते दिनों स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों को लेकर सवाल उठ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले पर खुद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ही सवाल उठाया था। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए तबादले पर भी सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। हालांकि, बाद में स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की गई थी।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...