1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : अब यूपी रोडवेज ने आम जनता को दिया बड़ा झटका , प्रति किमी 25 पैसे की वृद्धि

UP News : अब यूपी रोडवेज ने आम जनता को दिया बड़ा झटका , प्रति किमी 25 पैसे की वृद्धि

यूपी रोडवेज बसों (UP Roadways Buses) में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है। बीते सोमवार रात से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी रोडवेज बसों (UP Roadways Buses) में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है। बीते सोमवार रात से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इस बाबत राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू (State Transport Authority chairman L. Venkateswara Lu) की ओर से सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीती 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण(STA) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों (Roadways Buses)और ऑटो के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था। वहीं सोमवार को आदेश जारी कर बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। नया किराया लागू होने पर 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से किराया बढ़ गया है। प्रति किलोमीटर दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब यह प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है। लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले पैसेंजरों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

30 करोड़ रुपये सालाना बढ़ेगी रोडवेज की आय

रोडवेज बसों (Roadways Buses) में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ने से रोडवेज की आय में प्रतिमाह करीब ढाई करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। इससे अब बसों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा तथा अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन भी समय पर मिल सकेगा।

पहले भी बढ़ चुका है किराया

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार

वर्ष 2012 4 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2013 4 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2014 5 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2016 7 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2017 9 पैसे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2020 10 पैसेे प्रति किलोमीटर
वर्ष 2023 25 पैसे प्रति किलोमीटर

दलील, इसलिए बढ़ाना पड़ा किराया

परिवहन निगम एमडी संजय कुमार (Transport Corporation MD Sanjay Kumar) ने किराया बढ़ाने के पीछे यह दलील दी है कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से बसों का संचालन मुश्किल हो रहा है। अब किराया बढ़ने से बसों का बेहतर मेंटेनेंस आसानी से हो सकेगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सकेगी तथा नई बसों की खरीदारी कर बेड़े को बढ़ाया जा सकेगा। इतना ही नहीं स्वयं के संसाधनों से निगम को तीन हजार बसों की खरीदारी करती है। कार्यशालाओं को भी नई तकनीक की बसों केरखरखाव के लिए अपग्रेड करने व उपकरणों की खरीद करनी है।

ये है बसों का नया किराया

साधारण सेवा 1.30 रुपये प्रति किमी.
जनरथ(3 बाई 2) 1.64 रुपये प्रति किमी.
जनरथ(2 बाई 2) 1.94 रुपये प्रति किमी.
वातानुकूलित स्लीपर बस 2.59 रुपये प्रति किमी.
हाई एंड वॉल्वो/स्कैनिया 2.86 रुपये प्रति किमी.

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

लखनऊ से प्रमुख शहरों को किराया

लखीमपुर 162रु. 196रु.

कौशांबी 674रु. 806रु.

रायबरेली 102रु. 123रु.

गोंडा 145रु. 177रु.

बहराइच 159रु. 192रु.

पढ़ें :- NAUTANWA:सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

आजमगढ़ 361रु. 437रु.

गोरखपुर 375रु. 452रु.

वाराणसी 375रु. 452रु.

दिल्ली 674रु. 806रु.

 

 

पढ़ें :- मेट्रो और सड़क पर अश्लील डांस और स्कूटी पर स्टंट करने वाली दोनो लड़कियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...