1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ओम प्रकाश राजभर किसके इशारे पर बोल रहे हैं सबको पता है, अखिलेश ने साधा निशाना

UP News: ओम प्रकाश राजभर किसके इशारे पर बोल रहे हैं सबको पता है, अखिलेश ने साधा निशाना

माजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पर निशाना साधा है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेता जी के समय से लेकर आज तक कभी भी गठबंधन पर पैसा देकर टिकट देने का आरोप नहीं लगा लेकिन जब ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ गठबंधन किया तो सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पर निशाना साधा है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेता जी के समय से लेकर आज तक कभी भी गठबंधन पर पैसा देकर टिकट देने का आरोप नहीं लगा लेकिन जब ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ गठबंधन किया तो सपा और उसके गठबंधन पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनका तालमेल बीजेपी (BJP) के साथ है तो वो जा सकते हैं। साथ ही कहा कि वो आजकल किसके इशारे पर बोल रहे हैं ये सभी को पता है। मुझे लगता है कि उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है। साथ ही उनकी सुरक्षा दिए जाने के सवाल पर भी अखिलेश ने जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि जो बीजेपी (BJP) को खुश रखेगा उसको सुरक्षा दी जाएगी और वो स्वतंत्र होकर घूमेगा। इसके साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की नाराजगी पर भी उन्होंने जवाब दिया। कहा कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) मेरे चाचा हैं और चाचा रहेंगे। अगर उन्हें लगता है कि मैं उन्हें सम्मान नहीं दे रहा हूं तो मैंने उन्हें स्वतंत्र कर दिया, वह अपने दल में अपने सिद्धांत के साथ आगे बढ़े।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...