1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: युवाओं और किशोरों को दी जा रही राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

UP News: युवाओं और किशोरों को दी जा रही राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि युवाओं और नाबलिग बच्चों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि युवाओं और नाबलिग बच्चों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों पर केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस राइफल से ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि, ये वीडियो प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कंधई के इब्राहिमपुर गोपालपुर गांव का है। यहां एक व्यक्ति किशोर और युवाओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक घर के सामने खड़े करीब दो दर्जन लागों से एक व्यक्ति राइफल का बोल्ट चढ़ाकर किशोरों और युवाओं को बारी बारी से बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। इस दौरान एक-एक करके ये लोग हवा में गोलियां चला रहे हैं। 30 सेकेंड के वीडियो में तीन लोग गोलियां चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान विशेष पोशाक पहने एक व्यक्ति को लोग हबीबी कहकर शाबाशी भी दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...