1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 IAS व 20 PCS अफसरों का ट्रांसफर, एस राजलिंगम वाराणसी नए जिलाधिकारी

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 IAS व 20 PCS अफसरों का ट्रांसफर, एस राजलिंगम वाराणसी नए जिलाधिकारी

योगी सरकार ने 13 आईएएस (13 IAS)  व 20 पीसीएस अफसरों (20 PCS officers) का तबादला कर दिया है। बलरामपुर (Balrampur) की डीएम श्रुवि (Dm Sruvi) को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह (Rajendra Pratap Singh) को चित्रकूट धाम मंडल (Chitrakoot Dham Division) का कमिश्नर बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार की सुबह एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईएएस के तबादलों में सबसे बड़ा नाम परिवहन निगम के प्रबंध निदेश राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट का आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का आय़ुक्त बनाया गया है। उनकी जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड
 13 आईएएस (13 IAS)  व 20 पीसीएस अफसरों (20 PCS officers) का तबादला कर दिया है। बलरामपुर (Balrampur) की डीएम श्रुवि (Dm Sruvi) को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह (Rajendra Pratap Singh) को चित्रकूट धाम मंडल (Chitrakoot Dham Division) का कमिश्नर बनाया गया है। संजय कुमार (Sanjay Kumar) को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Managing Director-Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम (Kushinagar DM S Rajalingam) को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है। बलरामपुर (Balrampur)  की डीएम श्रुवि (Dm Sruvi) को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल (Chitrakoot Dham Division) का कमिश्नर बनाया गया है।

संजय कुमार (Sanjay Kumar)  को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर और वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) को प्रयागराज मंडल का कमिश्नर (Commissioner of Prayagraj Division) बनाया गया है। रवींद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव का डीएम (Unnao DM to Apoorva Dubey), श्रुति को फतेहपुर का डीएम (Shruti as DM of Fatehpur), महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम (Mahendra Kumar as DM of Balrampur) बनाया गया है।

इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ (CDO), मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है। पूजा अग्निहोत्री (Pooja Agnihotri) को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय (Deputy Director Child Development Directorate of Nutrition) नंदलाल सिंह (Nandlal Singh)को संयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है।

इन पीएसएस अधिकारियों का हुआ तबादला

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां देखे टॉपर लिस्ट

जानें किसको कहां मिली नई तैनाती?

पूजा अग्निहोत्री उप निदेशक पर्यटन।
गौरव शुक्ला उप निदेशक बाल विकास ।
नंदलाल सिंह संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास।
सचिन कुमार सिंह कुलसचिव एपीजी कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय।
ऋतु पुनिया अपर जिलाधिकार प्रशासन बरेली।
विजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं।
सर्वेश कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर।
राजीव पांडेय सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद।
राकेश कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकार श्रावस्ती।
श्रीमति सुशीला अपर नगर आयुक्त आगरा।
श्रीमति गरिमा सिंह सचिव विकास प्राधिकरण आगरा।
केशव नाथ अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात।
राजेशकुमार मगर मजिस्ट्रेट बांदा।
कुंवर पंकज अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रावस्ती।
गौरव श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी देवरिया।
सत्यप्रिय सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज।
रजनीश राय उप भूमि व्यवस्था आयुक्त।
सत्य प्रकाश सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर।
वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी मेरठ।
अविनाश चंद्र मौर्य उप निदेशक मंडी परिषद।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...