1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: वाराणसी पहुंचे यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

UP News: वाराणसी पहुंचे यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भ्रमण किया। वहीं, वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडे़ और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

बता दें कि, यूपी भाजपा अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary)  का ये पहला दौरा था। इससे पहले भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान आने वाले आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनी। बताया जा रहा है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 80 सीटों का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

लिहाजा, भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। चौधरी की नियुक्ति से ना केवल पार्टी ने जाट वोट बैंक को साधा है बल्कि लगातार दूसरी बार पिछड़े वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर पश्चिम से पूर्वांचल तक पिछड़े और अति पिछड़े वोट बैंक को भी साधे रखने की कोशिश की है। चौधरी भाजपा के 14वें प्रदेश अध्यक्ष हैं, पार्टी ने पहली बार किसी जाट नेता को संगठन की कमान सौंपी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...