1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी के कर्मचारियों को मिलेगी अच्छी खबर, जल्द ही डीए वृद्धि की हो सकती है घोषणा!

UP News: यूपी के कर्मचारियों को मिलेगी अच्छी खबर, जल्द ही डीए वृद्धि की हो सकती है घोषणा!

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है। दरअसल, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने पर जल्द ही सरकार मुहर लगा सकती है। महंगाई भत्ता बढ़ाने पर हर माह 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। एरियर जीपीएफ में भेजने के बारे में निर्णय होना शेष है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो महंगाई भत्ते को अप्रैल में बढ़ाने की तैयारी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है। दरअसल, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने पर जल्द ही सरकार मुहर लगा सकती है। महंगाई भत्ता बढ़ाने पर हर माह 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। एरियर जीपीएफ में भेजने के बारे में निर्णय होना शेष है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो महंगाई भत्ते को अप्रैल में बढ़ाने की तैयारी है।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

इससे यूपी के करीब 19 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा। दरअसल, केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई सूचकांक के आधार पर अपने कर्मियों के महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में वृद्धि करती है। पहली बार यह वृद्धि 1 जनवरी से और दूसरी बार 1 जुलाई से लागू होती है। आम तौर पर केंद्र के बराबर ही राज्य सरकार भी डीए और डीआर में वृद्धि करती है।

केंद्र सरकार ने 24 मार्च को डीए और डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है। रिपोर्ट की माने तो यूपी में भी शासन ने इसके हिसाब से गणना कर ली है और जल्द ही महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाने पर फैसला लेगी। इससे सरकार को अपने कर्मियों और पेंशनरों पर प्रति माह 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यह वृद्धि एक जनवरी से लागू होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...