लखनऊ। सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 31, 360 नागरिक पुलिस व 18,208 पीएसी के हैं। अब इसमें मेरिट के आधार पर कुल खाली पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा में सफल 1,23,921 अभ्यर्थियों को अभिलेखों व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। उम्मीदवारों की संख्या कुल पदों के ढाई गुना है।
भर्ती बोर्ड के अफसरों के अनुसार अब यूपी पुलिस को जल्द ही 49 हजार से अधिक जवान मिल जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए नवंबर 2018 में परीक्षा कराई थी। बता दें कि दस्तावेज व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के लंबवत आरक्षण श्रेणी के कट ऑफ अंक इस तरह हैं।
अनारक्षित श्रेणी – 185.3465
अन्य पिछड़ा वर्ग – 172.3272
अनुसूचित जाति – 145.3909
अनुसूचित जनजाति – 114.1932
बोर्ड के अफसरों के मुताबिक सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों व महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों व शारीरिक मानक परीक्षण की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दस्तावेज व शारीरिक मानक परीक्षण प्रारंभ होने की संभावित तिथि सूची लगाने के एक हफ्ते बाद की होगी। यह पूरी प्रक्रिया लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।