1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द, डीजीपी मुकुल गोयल ने दिया ये बड़ा आदेश

यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द, डीजीपी मुकुल गोयल ने दिया ये बड़ा आदेश

यूपी पुलिस (UP Police ) ने आगामी होली त्योहार को देखते हुए अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) के तरफ से जारी आदेश के अनुसार, 16 और 20 मार्च के बीच कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। सभी जिला और मंडल पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन हो। डीजीपी (DGP)  ने बताया कि हालांकि, विशेष मामलों में कर्मियों को छुट्टी दी जा सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी पुलिस (UP Police ) ने आगामी होली त्योहार को देखते हुए अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) के तरफ से जारी आदेश के अनुसार, 16 और 20 मार्च के बीच कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। सभी जिला और मंडल पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन हो। डीजीपी (DGP)  ने बताया कि हालांकि, विशेष मामलों में कर्मियों को छुट्टी दी जा सकती है।

पढ़ें :- Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा

इससे पहले डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बीते सोमवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध करते हुए मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने व ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी कराने को कहा है।

डीजीपी (DGP) ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे होलिका कमेटी (Holika Committee) , पीस कमेटी (Peace Committee) और नागिरक सुरक्षा समितियों (Civil Defense Committees) के साथ बैठकें करें। इसके साथ समस्याओं का पता लगाएं और जिला प्रशासन के सहयोग से कम से कम समय में उनका निराकरण कराएं। उन्होंने जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि हर छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवादों का हल कराया जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...