राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस हाई अलर्ट पर है और लगातार पुलिस गश्त कर रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस हाई अलर्ट पर है और लगातार पुलिस गश्त कर रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।