1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: किसान संगठनों के ऐलान के बाद मुस्तैद की गई सुरक्षा व्यवस्था, 13 जिलों में उतारी गई अफसरों की फौज

UP: किसान संगठनों के ऐलान के बाद मुस्तैद की गई सुरक्षा व्यवस्था, 13 जिलों में उतारी गई अफसरों की फौज

किसान संगठनों के घोषित कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर शासन ने पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करने को कहा है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक सेक्टर व्यवस्था लागू करने को कहा है। वहीं, प्रदेश के 13 संवेदनशील जिले में 20 वरिष्ठ पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। किसान संगठनों के घोषित कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर शासन ने पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करने को कहा है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक सेक्टर व्यवस्था लागू करने को कहा है। वहीं, प्रदेश के 13 संवेदनशील जिले में 20 वरिष्ठ पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

जिला आंवटित होने क बाद अफसर वहीं पर ही कैम्प करेंगे। लखीमपुर खीरी में आईजी लक्ष्मी सिंह और एडीजी एसएन साबत मौजूद रहेंगे। बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र, मेरठ में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, बहराइच में एडीजी अखिल कुमार, आईजी राकेश सिंह और डीआईजी पीएसी आशुतोष शुक्ला को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही गाजियाबाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, शामली में आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह, पीलीभीत में आईजी बरेली रमित शर्मा, एसपी 112 अजय पाल और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, मुजफ्फरनगर में आईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल, अमरोहा में डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार, शाहजहांपुर में डीआईजी रविशंकर छवि और डिप्टी कमांडेंट राम सुरेश, मुरादाबाद में डीआईजी शलभ माथुर, बिजनौर में डीआईजी राम लाल वर्मा और उप सेनानायक हरेंद्र कुमार और रामपुर में उप सेनानायक अरुण कुमार दीक्षित को किसान आंदोलन के लिए तैनात किया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मंडलायुक्तों, चारों पुलिस कमिश्नरों, सभी आईजी-डीआईजी रेंज, जिलाधिकारियों तथा जिलों के पुलिस कप्तानों के लिए आदेश जारी किया।

 

पढ़ें :- NAUTANWA:सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...