1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: रायबेरली के सलोन विधायक बहादुर कोरी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

यूपी: रायबेरली के सलोन विधायक बहादुर कोरी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

कोरोना का कहर आम से लेकर खास पर दिख रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमित रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे दल बहादुर कोरी का गुरुवार देर रात निधन हो गया। दल बहादुर समाज कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वह कोरोना से पीड़ित थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

रायबरेली। कोरोना का कहर आम से लेकर खास पर दिख रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमित रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे दल बहादुर कोरी का गुरुवार देर रात निधन हो गया। दल बहादुर समाज कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वह कोरोना से पीड़ित थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

उपचार के दौरान वह ठीक हो गए थे लेकिन कुछ दिन बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी दल बहादुर कोरी ने अपने जीवन का सफर मजदूरी और फिर राजमिस्त्री से लेकर विधायक तक पूरा किया।

उनके निधन से न सिर्फ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बल्कि हर वर्ग के लोग स्तब्ध हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव उदयपुर मजरे पदमपुर बिजौली के मूल निवासी थे। बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि पिछले 15 दिन से वह अपोलो हॉस्पिटल में कोमा में थे। पहले उन्हें कोरोना हुआ था, हालांकि इससे ठीक हो गए थे। लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

 

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...