नई दिल्ली। कार कंपनियां इन दिनों ग्राहकों के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट पेश कर रही हैं। माना जा रहा है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती चल रही है और हर कंपनी की बिक्री गिरी है। ऐसे में कंपनियां बंपर डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि ज्यादा ग्राहकों को लुभाया जा सके। बता दें कि ह्यूंदै की कारों पर सितंबर में 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। चलिए जानते हैं कि ह्यूंदै की कौन सी कार पर कितने रुपये तक का मिल रहा है डिस्काउंट…..
सैंट्रो
ह्यूंदै की इस सबसे सस्ती कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.90 लाख रुपये है। ह्यूंदै की इस पॉप्युलर हैचबैक कार पर 95 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। ऑफर पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। इस कार की कीमत 4.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
एलीट i20
एलीट i20 पर 45 हजार और i20 ऐक्टिव पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर दोनों कारों के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर उपलब्ध है। एलीट i20 की शुरुआती कीमत 5.53 लाख और i20 ऐक्टिव की 7.74 लाख रुपये है।
सिडैन
ह्यूंदै की इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार पर 95 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। ऑफर एक्सेंट के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर है। इस कार की कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू होती है।
ह्यूंदै वरना
ह्यूंदै अपनी इस सिडैन कार पर 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जो पेट्रोल और डीजल मॉडल पर उपलब्ध है। ह्यूंदै वरना की शुरुआती कीमत 8.18 लाख रुपये है।
क्रेटा
इस पॉप्युलर एसयूवी पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन वाले मॉडल पर है। क्रेटा की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है।
सिडैन कार
इस शानदार सिडैन कार पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट एलांट्रा के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर उपलब्ध है। इस सिडैन कार की शुरुआती कीमत 13.82 लाख रुपये है।
टूसॉन
ह्यूंदै की प्रीमियम एसयूवी टूसॉन पर भी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर टूसॉन के दोनों मॉडल, पेट्रोल और डीजल पर उपलब्ध है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 18.77 लाख रुपये है।
ह्यूंदै की कारों पर मिल रही यह छूट 30 सितंबर तक के लिए है।