1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 9 जिलों में बारिश का रेड व 36 में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Alert : यूपी में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 9 जिलों में बारिश का रेड व 36 में येलो अलर्ट जारी

यूपी (UP) में दो द‍िन हुई बार‍िश के बाद च‍िलच‍िलाती धूप फ‍िर से परेशान करने लगी है। ऐसे में यूपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance)  सक्रिय होने से जल्‍द मौसम बदलने की संभावना है। ऐसे में एक बार फ‍िर बार‍िश की बूंदों से भीषण गर्मी से राहत म‍िलेगी। प्रदेश के कई शहरों में सुबह शाम बादल छाए हुए हैं। सुबह और शाम में हवा में ठंडक महसूस की जा रही है, लेक‍िन सूरज न‍िकलते ही उसकी तप‍िश परेशान कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में दो द‍िन हुई बार‍िश के बाद च‍िलच‍िलाती धूप फ‍िर से परेशान करने लगी है। ऐसे में यूपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance)  सक्रिय होने से जल्‍द मौसम बदलने की संभावना है। ऐसे में एक बार फ‍िर बार‍िश की बूंदों से भीषण गर्मी से राहत म‍िलेगी। प्रदेश के कई शहरों में सुबह शाम बादल छाए हुए हैं। सुबह और शाम में हवा में ठंडक महसूस की जा रही है, लेक‍िन सूरज न‍िकलते ही उसकी तप‍िश परेशान कर रही है।

पढ़ें :- Holi Rain Alert : होली के एक दिन पहले यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही से बारिश के आसार

पिछले सप्ताह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) कमजोर पड़ने के साथ नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) आने को तैयार है। इसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा के आसार हैं। मंगलवार को बादल छाए रहने के सथ बूंदाबांदी हो सकती है। बीते सप्ताह में नौ मिमी वर्षा कराने वाला पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अब बेअसर हो गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी बारिश का अनुमान है।

यूपी के कई जिलों में 31 मई तक आंधी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department)के अनुसार, प्रदेश में आज भी आंधी और तूफान के साथ बारिश के आसार हैं। इसके मद्देजनजर 29 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार जताए हैं। इसमें अधिकत्तर शहर वेस्ट यूपी के हैं।

9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain : दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बूंदाबांदी, आसमान में छाए काले बादल, फिर बदलेगा मौसम 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इसका असर अगले महीने देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में येलो अलर्ट, जबकि 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जून तक तक पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

आंधी और तूफान के साथ बारिश का 36 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, कानपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज और वाराणसी ,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली,मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद और एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा और औरैया सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...