1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert: यूपी में आफत बनी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Alert: यूपी में आफत बनी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वहीं, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से करीब तीन दिनों के अंदर 45 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। मंगलवार को भी कई जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कई जिलों में गलियों से लेकर सड़कों तक पानी भर गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वहीं, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से करीब तीन दिनों के अंदर 45 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। मंगलवार को भी कई जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कई जिलों में गलियों से लेकर सड़कों तक पानी भर गया है।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गरज—चमक के साथ हल्की या सामान्य और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिन 13 व 14 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

बारिश के कारण बंद चल रहे स्कूल-कॉलेज
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बारिश होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में स्कूल—कॉलेज को बंद करना पड़ा है। गोंडा में गुरुवार से ही स्कूल बंद हैं।

 

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...