1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : मौसम विभाग ने यूपी में अगले 48 घंटों तक इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया

UP Weather Alert : मौसम विभाग ने यूपी में अगले 48 घंटों तक इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अगले दो दिनों के भीतर तेज हवायें चलने और भारी बारिश होने की आशंका जतायी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अगले दो दिनों के भीतर तेज हवायें चलने और भारी बारिश होने की आशंका जतायी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने द्वारा मंगलवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदासनगर, जौनपुर और गाजीपुर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

अगले 48 घंटों तक मौसम का ऐसा ही कुछ मिजाज आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में भी बने रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने अगले दो दिनों में चित्रकूट, प्रयागराज और कौशांबी जिलों में मूसलधार बारिश और बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, हमीरपुर और महोबा के आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका जतायी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...