1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert: नोएडा से लखनऊ तक 4 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया चेतावनी

UP Weather Alert: नोएडा से लखनऊ तक 4 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया चेतावनी

भीषड़ उमस झेल रहे प्रदेश के लोगों को अगले चार दिनों तक राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले चार दिन तक नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भीषड़ उमस झेल रहे प्रदेश के लोगों को अगले चार दिनों तक राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले चार दिन तक नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची TMC, सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

रविवार सुबह से ही कई जिलों में बदल छाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे तराई के जिलों में अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

हालांकि, बीच-बीच में एक-दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश होगी। शनिवार के प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिससे उमस से राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद एक बार फिर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। दिन भर मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला।

पढ़ें :- IAF Aircraft Crashes : जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...