1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : साइक्लोन ‘मोचा’ की वजह से 2 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी,जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Alert : साइक्लोन ‘मोचा’ की वजह से 2 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी,जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Alert  : यूपी में मंगलवार से चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclonic Storm Mocha) का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 27 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है। वही एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 17 मई को सक्रिय होने जा रहा है, इसके प्रभाव से 18 मई को बारिश की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Alert  : यूपी में मंगलवार से चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclonic Storm Mocha) का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 27 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है। वही एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 17 मई को सक्रिय होने जा रहा है, इसके प्रभाव से 18 मई को बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : यूपी में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, ओले गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो अभी दो दिन मोचा का असर रहेगा। इससे धूल भरी आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी होगी। आज मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप के साथ आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में 2 या 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा और औरैया।​​​​​​

मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 मई को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, गरज-चमक के साथ बारिश होगी। राज्य के दक्षिणी भाग समेत कुछ हिस्सों में 16 और 17 मई को गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। अगले दो दिन पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आंधी और धूलभरी हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। 18 मई से लेकर 20 मई तक फिर से गर्मी तेज पड़ेगी और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के आसार हैं। 20-21 मई को भी मौसम शुष्क ही रहेगी।

पढ़ें :- UP Weather : मौसम विभाग ने यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश का जारी किया अलर्ट, हो जाइए तैयार

 

जानिए अपने ​ जिले का हाल

लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा।

झांसी में आज का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, हालांकि यहां पर आज दोपहर के बाद कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभवाना है।

मेरठ में भी आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मेरठ में अधिकतम 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।

पढ़ें :- Delhi-NCR Weather : तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में करवट लेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार

गाजियाबाद में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

आगरा में बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए चक्रवाती तूफान मोचा का असर मंगलवार और बुधवार को रहेगा। बादल छाने के साथ बारिश के आसार है। मंगलवार और बुधवार को 35 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। बूंदाबांदी भी हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...