1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी में इस दिन करवट लेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश

UP Weather Alert : यूपी में इस दिन करवट लेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश

UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही। दिन में एक बार तो लगा कि बौछारें पड़ने लगेंगी। पर बादल ही छाए रहे। इससे गर्मी से मामूली राहत बनी रही। लेकिर उमस भी जारी रही। मौसम विभाग ने दिन में करीब 54 फीसदी आर्द्रता दर्ज की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही। दिन में एक बार तो लगा कि बौछारें पड़ने लगेंगी। पर बादल ही छाए रहे। इससे गर्मी से मामूली राहत बनी रही। लेकिर उमस भी जारी रही। मौसम विभाग ने दिन में करीब 54 फीसदी आर्द्रता दर्ज की। वहीं दिन का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीती गर्म रही। न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

फिलहाल बरसात के लिए लखनऊ को अभी दो-तीन दिनों का इंतजार और करना पड़ेगा, लेकिन गर्मी से इसी तरह राहत बनी रहेगी। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों का जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक 28 जून से बरसात की संभावना है। साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी। बता दें कि मानसून यूपी के सोनभद्र जिले में ही ठहरा हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता (Director of Meteorological Department JP Gupta) ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन का तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके बाद 28 जून को मौसम करवट लेगा। बदली के साथ एक-दो चरणों में बरसात या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। ऐसा मौसम पहली जुलाई तक रहेगा। तापमान में भी गिरावट आएगी। दिन का तापमान 28 जून को 34, 29 जून को 32, 30 जून को 31 और पहली जुलाई को 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...