1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : मॉनसून सक्रिय होने से किसानों के खिले चेहरे, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather : मॉनसून सक्रिय होने से किसानों के खिले चेहरे, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather: आषाद में यूपी को तरसाने वाले मॉनसून के सावन में सक्रिय होने के बाद बादल जमकर बरसने को तैयार हैं। मॉनसूनी हवाओं की मुख्य धारा इस समय मेरठ से लखनऊ फुर्सतगंज होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है। ऐसे में अगले 24 घंटों के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसे ऐसे समझें की मॉनसून का मुख्य हिस्सा लखनऊ के ऊपर से गुजर रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather: आषाद में यूपी को तरसाने वाले मॉनसून के सावन में सक्रिय होने के बाद बादल जमकर बरसने को तैयार हैं। मॉनसूनी हवाओं की मुख्य धारा इस समय मेरठ से लखनऊ फुर्सतगंज होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है। ऐसे में अगले 24 घंटों के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसे ऐसे समझें की मॉनसून का मुख्य हिस्सा लखनऊ के ऊपर से गुजर रहा है।

पढ़ें :- बसपा ने रायबरेली सहित तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार,जानें कौन कहां से है मैदान में

लखनऊ में  अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

यूपी की लखनऊ में दोपहर दो बजे के बाद जमकर बारिश हुई है।इससे राजधानीवासियों ने हो रही उमस से राहत की सांस ली है। यह बारिश का सिलसिला खबर लिखे जाने तक जारी रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बरसात की संभावना जताया था। लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था।

बारिश के हर झोंके पर वह भी झूमते नजर आए  किसान

बता दें कि इससे पहले से बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 के बीच 52.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच-छह दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। बरसात भी अच्छी होगी। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि 40-42 जिलों में बरसात होगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले सराबोर होंगे तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी हल्की या फिर कहीं तेज बारिश होगी। धान की फसल की तैयारी में लगे किसानों के चेहरे पर भी इस बरसात से खुशी की लहर आ जाएगी। बारिश के हर झोंके पर वह भी झूमते नजर आएं।

पढ़ें :- कांग्रेस का गरीबी हटाओ का नारा नारा ही रहा उनकी योजनाएं चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट-पंकज चौधरी 

राजधानी लखनऊ में कल 52 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी तो सर्वाधिक 62 एमएम बरसात जालौन में हुई

प्रदेश में अगले 24 घंटे में हमीरपुर तथा उसके आसपास तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जगह पर भारी बारिश में बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल 52 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी तो सर्वाधिक 62 एमएम बरसात जालौन में हुई थी।

वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छी श्रेणी में 43 दर्ज किया गया

प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को बारिश के बाद गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल रही है। गुरुवार की सुबह से प्रदेश बादलों की आगोश में था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश भी हुबालद निकली हल्की धूप से मौसम साफ हुआ पर साथ ही बादलों की आवाजाही भी बनी रही। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पडऩे के भी आसार हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छी श्रेणी में 43 दर्ज किया गया है।

38 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी

पढ़ें :- यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार तथा शुक्रवार को यूपी के शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, संत, रविदास नगर, प्रतापगढ़, जालौन, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर सहित 38 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज करने का अनुमान लगाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...