1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का दिखा असर, IMD ने यूपी 15 जिले में भारी बारिश का जारी किया रेड अलर्ट

UP Weather : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का दिखा असर, IMD ने यूपी 15 जिले में भारी बारिश का जारी किया रेड अलर्ट

यूपी (UP)में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवात (Cyclone) के कारण एक बार फिर वातावरण में नमी बढ़ने लगी है, इसके साथ ही यूपी में बारिश (Rain in UP) का दौर शुरू हो गया है। यूपी मौसम विभाग (UP Weather Department) ने लखनऊ, अयोध्या समेत 15 जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP)में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवात (Cyclone) के कारण एक बार फिर वातावरण में नमी बढ़ने लगी है, इसके साथ ही यूपी में बारिश (Rain in UP) का दौर शुरू हो गया है। यूपी मौसम विभाग (UP Weather Department) ने लखनऊ, अयोध्या समेत 15 जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। वही कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

मौसम विभाग ( Weather Forecast) ने ने बताया कि पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का ये सिलसिला 3 सितंबर तक जारी रहेगा। इस सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के रूप में इसका असर दिख सकता है। फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी। इस साल मानसून शुरु होने से अब तक 326.2 मिली मीटर बारिश हुई है। जबकि अनुमान लगाया गया था कि 583.3 मिली मीटर बारिश होगी।

 

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार,वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय से होकर गुजर रही है, इसके कारण उत्तर प्रदेश में भी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं। एक सप्ताह तक प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई पूर्वी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार

यूपी के लखनऊ, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, मैनपुरी, आगरा, झांसी, कानपुर नगर, औरैया, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बहराइच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। कुछ जिलों में बिजली की गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...